Australian Open 2026 में भारत की चुनौती पूरी तरह से खत्म, युकी भांबरी तीसरे राउंड से हुए बाहर

Australian Open 2026 में भारत की चुनौती पूरी तरह से खत्म, युकी भांबरी तीसरे राउंड से हुए बाहर
युकी भांबरी और उनके पार्टनर को तीसरे राउंड में हार मिली. (PC : Getty)

Story Highlights:

युकी भांबरी और उनके पार्टनर को तीसरे राउंड में हार मिली.

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत का सफर खत्म हो गया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन में युकी भांबरी के साथ ही सोमवार को भारत का सफर खत्म हो गया. भांबरी और उनके स्वीडिश पार्टनर आंद्रे गोरान्सन मेलबर्न पार्क में मेन्स डबल्स के तीसरे राउंड में बाहर हो गए. इंडो-स्वीडिश जोड़ी को ब्राज़ील की अनसीडेड जोड़ी ऑरलैंडो लूज़ और राफेल माटोस के हाथों 6-7(7), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला एक घंटे से थोड़ा ज़्यादा चला और काफी कड़ा था. भांबरी और गोरान्सन ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी, लेकिन टाई-ब्रेक में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. हालांकि ब्राजील की जोड़ी ने अपना धैर्य और संयम बनाए रखा, दूसरे सेट में खेल पर कंट्रोल किया और बिना ज़्यादा मुश्किल के उसे जीत लिया. माटोस 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स चैंपियन हैं. 

भारत का अभियान खत्म

भांबरी की हार के साथ ही इस सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भारत का अभियान खत्म हो गया. इससे पहले भांबरी मिक्स्ड डबल्स में अमेरिका की निकोल मेलिचर-मार्टिनेज के साथ पहले ही बाहर हो गए थे. दूसरी तरफ एन श्रीराम बालाजी भी नील ओबरलीटनेर के साथ मिलकर मेन्स डबल्स इवेंट के दूसरे राउंड में बाहर हो गए. निकी पूनाचा का ग्रैंड स्लैम डेब्यू पहले राउंड में हार के साथ खत्म हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ी और थाईलैंड के प्रुचिया इसारो मेन्स डबल्स से जल्दी बाहर हो गए. जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी भारत की भागीदारी शनिवार को खत्म हो गई, जब माया राजेश्वरन और अर्नव पापड़कर पहले राउंड में ही बाहर हो गए. 

Ranji Trophy: पडिक्कल बने कप्तान, राहुल शामिल, कर्नाटक स्क्वॉड में बदलाव