Yusuf Pathan, Lok Sabha Election 2024: भारत को दो बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले और आईपीएल का तीन बार खिताब चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने राजनीति की पिच पर कदम रख लिया है. वो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता के खिलाफ बेरहामपुर सीट से मैदान पर उतरा.
इस सीट पर पठान के सामने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की चुनौती है. रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने 42 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. यूसुफ पठान 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 2011 वर्ल्ड कप में उन्हें 6 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें 74 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया.
तीन बार जीता आईपीएल का खिताब
पठान तीन बार आईपीएल भी जीत चुके हैं. उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल का पहला चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. उसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स चले गए और दो बार केकेआर की तरफ से आईपीएल का खिताब जीता. पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
ये भी पढ़ें :-