कोरोना वैक्सीन न लगवाने के कारण यूएस ओपन से भी बाहर हुए नोवाक जोकोविच, नई गाइडलाइन्स ने दिया झटका

कोरोना वैक्सीन न लगवाने के कारण यूएस ओपन से भी बाहर हुए नोवाक जोकोविच, नई गाइडलाइन्स ने दिया झटका

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने यूएस ओपन (US Open) से अपना नाम वापस ले लिया है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन जो एक अमेरिकन पब्लिक हेल्थ एजेंसी है उसने अपनी लेटेस्ट गाइडलाइन्स जारी कर दी है. इसमें साफ कहा गया है कि विदेशी यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना होगा. ऐसे में जोकोविच ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाया है जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी काफी विवाद देखने को मिला था.

सीडीसी की गाइडलाइन्स के मुताबिक, “गैर-अमेरिकी नागरिक, गैर-अमेरिकी अप्रवासियों को यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका के लिए अपनी फ्लाइट में चढ़ने से पहले आपको कोरोना वैक्सीन टीकाकरण होने का प्रमाण दिखाना होगा. इस नियम पर कुछ सीमित अपवाद लागू होते हैं.”

ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुआ था विवाद
साल 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान जोकोविच लगातार सुर्खियों में थे.  जोकोविच ऑस्ट्रेलिया तो पहुंच चुके थे लेकिन बॉर्डर अथॉरिटी ने उनका वीजा कैंसिल कर दिया था. इसके बाद उन्हें इमिग्रेशन और फिर कोर्ट के चक्कर काटने पड़े थे. हालांकि अंत में जोकोविच की टीम ये केस जीत गई थी. लेकिन बाद में सरकार ने फिर उनका वीजा कैंसिल कर दिया जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाना पड़ा.