ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले नोवाक जोकोविच की जीत, कोर्ट ने सरकार के वीजा रद्द करने के फैसले को माना गलत

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले नोवाक जोकोविच की जीत, कोर्ट ने सरकार के वीजा रद्द करने के फैसले को माना गलत

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलयाई सरकार के विजा रद्द सुनवाई मामले पर जीत हासिल कर ली है. मेलबर्न कोर्ट ने कहा है कि, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के जरिए विजा रद्द करने का मामला पूरा तरह गलत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में उनके रुकने का समय बढ़ा दिया था. जोकोविच पिछले 4 दिनों से इमीग्रेशन डिटेंशन में थे जिससे उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही थी. ऐसे में कोर्ट ने कहा है कि जोकोविच को उनका पूरा सामान वापस लौटाया जाए. लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई सरकार जोकोविच पर एक बार फिर सरकारी पावर का इस्तेमाल कर सकती है जिसके बाद जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाना होगा तो वहीं उनपर देश में एंट्री के लिए तीन साल का बैन भी लगाया जा सकता है. 

 

कोर्ट से मिली थी राहत
वीजा मामले में सुनवाई आज सुबह से ही शुरू थी लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि इसके बाद ये बार बार क्रैश होता रहा. इसी को देखते हुए नोवाक जोकोविच को मेलबर्न के पार्क होटल में इमीग्रेशन डिटेंशन से अस्थायी रूप से मुक्त कर दिया गया था क्योंकि कोर्ट के जज ने उन्हें उनकी सुनवाई की अवधि के लिए एक गोपनीय स्थान पर ले जाने का आदेश दिया था. सुनवाई पूरी होने के बाद उन्हें डिटेंशन सेंटर में लौटने का आदेश था लेकिन अब इन सबके बीच जोकोविच आजाद हो गए हैं. 

 

ये था पूरा मामला
ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत इसी महीने की 17 तारीख से होने वाली है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वैक्सीन को लेकर सख्त नियम हैं. नोवाक जोकोविच को 16 दिसंबर को कोरोना हुआ था ऐसे में वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते. जोकोविच जब ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए तैयार हुए तो उन्होंने इसके पीछे मेडिकल परेशानी का तर्क दिया था लेकिन जब उनसे ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट्स मांगे तो उनके पास ऐसा कुछ नहीं था, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है. ऐसे में इस मामले पर लगातार सुनवाई हो रही थी. बता दें कि जोकोचिव शुरू से ही वैक्सीन के खिलाफ हैं और लगातार विरोध कर रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट इस मामले को इससे भी जोड़ कर देख रहा था. उनका मानना है कि, टेनिस खेलने के लिए आपको कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं.

 

दोषी पाए जाने पर क्या होता?
ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान अगर जोकोविच यहां दोषी पाए जाते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था. बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए जोकोविच को वैक्सीनेशन प्रोसेस में छूट मिली थी क्योंकि वो हाल ही में पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन मामला समय के साथ तूल पकड़ रहा था जिसके बाद जोकोविच के वकीलों ने कोर्ट के सामने हर सबूत रखे और अंत में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के खिलाफ जोकोविच को जीत मिल गई. 


बता दें कि दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच के लिए ये टूर्नामेंट बेहद अहम है. वर्तमान में रोजर फेडरर, राफेल नडाल और वो समान 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं. ऐसे में जोकोविच की नजरें 21वें ग्रैंड स्लैम पर हैं. जोकोविच फिलहाल पुरुषों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम समेत कुल 84 खिताब जीते हैं.