US Open 2024 : अमेरिका में जारी साल के आखिरी यूएस ओपन 2024 में बड़े उलटफेर का दौर जारी है. सबसे पहले इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले कार्लोस एल्कराज जहां हारकर बाहर हुए. वहीं पेरिस ओलिंपिक 2024 का गोल्ड मेडल जीतने वाले नोवाक जोकोविच भी तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके. जोकोविच को 28वीं वरीयता वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन ने हराकर बाहर कर दिया. जिससे 18 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब जोकोच यूएस ओपन के चौथे दौर से पहले ही बाहर हो गए.
जोकोविच इस साल नहीं जीत सके एक भी ग्रैंडस्लैम
ऑस्ट्रेलिया के आर्थर एश स्टेडियम में जोकोविच का सामना तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन से हुआ. पोपिरिन ने जोकोविच के सामने दमदार खेल दिखाया और पहले दो सेट अपने नाम किए. इसके बाद जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी की लेकिन सके बाद फिर से चौथे सेट में पोपिरिन ने पलटवार किया और मैच को अपने नाम कर लिया. जिससे पोपिरिन ने जोकोविच को चार सेट के मुकाबले में 6-4, 6-4, 2-6 और 6-4 से मात देकर चौथे दौर में जगह बनाई, जबकि जोकोविच का सफर समाप्त हो गया. इस तरह साल 2017 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब जोकोविच चारों ग्रैंडस्लैम में से एक भी अपने नाम नहीं कर सके.
जोकोविच के नाम 24 ग्रैंडस्लैम
सर्बिया के नोवाक जोकोविच की बात करें तो उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हैं. जोकोविच अभी तक कुल 24 ग्रैंडस्लैम (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विंबलडन-7, यूएस-4) अपने नाम कर चुके हैं और सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं. जोकोविच के बराबर ही महिलाओं में 24 ग्रैंडस्लैम मारग्रेट कोर्ट के नाम हैं. जबकि राफेल नडाल के नाम 22 ग्रैंडस्लैम तो 20 ग्रैंडस्लैम खिताब रोजर फेडरर के नाम हैं. जोकोविच का साल 2024 सुखा गया और अब वह अगले साल 2025 के पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम को जीत कर विजयी आगाज करने उतरेंगे.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल के साथी का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, छक्के से पूरा किया शतक, Video हुआ वायरल