US Open 2025 : वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर ने सेमीफाइनल में रखा कदम तो ओसाका ने भी किया धमाल, जानिए मेंस और वीमेंस सिंगल्स में किसका-किससे मुकाबला ?

US Open 2025 : वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर ने सेमीफाइनल में रखा कदम तो ओसाका ने भी किया धमाल, जानिए मेंस और वीमेंस सिंगल्स में किसका-किससे मुकाबला ?
यानिक सिनर

Story Highlights:

US Open 2025 : यानिक सिनर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

US Open 2025 : मेंस सेमीफाइनल का लाइनअप तय

US Open 2025 : साल के अंतिम यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम में अब मेंस और वीमेंस सिंगल्स के लाइनअप तैयार हो चुके हैं. तीन साल बाद टेनिस में वापसी करने वाली जापान की नाओमी ओसाका ने शानदार खेल से जहां सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीतने वाले यानिक सिनर ने साल के चौथे ग्रैंडस्लैम में भी सेमीफाइनल में जगह बना ली. अगर सिनर फ्रेंच ओपन के फाइनल में कार्लोस एल्कराज से नहीं हारते तो उनके पास चारों ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका होता. लेकिन सिनर और ओसाका की जीत से अब मेंस और वीमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल के लाइनअप सामने आ गए हैं.

यानिक सिनर के राह आसान और जोकोविच-एल्कराज में टक्कर

मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल लाइनअप की बात करें तो इसमें यानिक सिनर का सामना दुनिया में 27वीं रैंक वाले कनाडाई खिलाड़ी फेलिक्स ओजे एलियासीम से होगा. इन दोनों के बीच अभी तक चार मैच हुए हैं और उसमें दो बार फेलिक्स ने बाजी मारी. जबकि पिछली बार सिनर ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल टेनिस के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कराज के बीच खेला जाएगा.

वीमेंस सेमीफाइनल में कौन-कौन है शामिल ?

वहीं वीमेंस सिंगल्स में नाओमी ओसाका ने तीन साल बाद टेनिस में वापसी करते हुए पहले कोको गॉफ और उसके बाद मुचोवा को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ओसाका का सामना अब दुनिया की 9वीं रैंक वाली अमेरिका की अमांडा एनिमोवा से होगा. जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर -2 एगा स्वियातेक को हराकर उलटफेर किया. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एरिना सबालेंका और जेसिका पेगुला के बीच होगा.

ये भी पढ़ें :-