US Open 2025 : 14 साल बाद 45 की उम्र में कोई मैच जीती वीनस विलियम्स तो यानिक सिनर ने फेडरर के मुकाम पर रखा कदम

US Open 2025 : 14 साल बाद 45 की उम्र में कोई मैच जीती वीनस विलियम्स तो यानिक सिनर ने फेडरर के मुकाम पर रखा कदम
सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स और उनकी पार्टनर लेयला फर्नांडीज

Story Highlights:

US Open 2025 : यानिक सिनर ने तीसरे दौर में बनाई जगह

US Open 2025 : 14 साल बाद जीती वीनस विलियम्स

वीनस का नई जोड़ीदार के साथ धमाल

सात बार वीमेंस सिंगल्स ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने वाली वीनस विलियम्स और उनकी जोड़ीदार लेयला फर्नांडीज ने कमाल का खेल दिखाया. इन दोनों ने मिलकर छठी वरीयता प्राप्त लुडमिला किचेनोक और एलेन पेरेज़ की जोड़ी को 7-6 (4), 6-3 से हार का स्वाद चखाया. 14 साल बाद यूएस ओपन का मैच जीतने के बाद 45 साल की विलियम्स ने कहा कि सेरेना के अलावा अब तक की मेरी सबसे अच्छी जोड़ीदार. वीनस की पार्टनर लेयला फर्नांडीज की बात करें तो वह 22 साल की कनाडाई टेनिस खिलाड़ी हैं.

फेडरर के रिकॉर्ड पर सिनर ने रखा कदम

वहीं मेंस सिंगल्स की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर ने दूसरे दौर के मैच में दबदबा साबित करते हुए आसानी से तीसरे राउंड में जगह बनाई. वर्ल्ड नंबर वन और पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2 और 6-2 से हराया. जिसके चलते सिनर ने आसानी से जहां तीसरे राउंड में कदम रखा तो रोजेर फेडरर के एक रिकॉर्ड की बराबर भी कर ली. फेडरर ने हार्डकोर्ट के ग्रैंडस्लैम के अपने पहले 50 में से 41 मैच जीते और नौ हारे थे, यानिक सिनर ने भी हार्डकोर्ट पर 41-9 के रिकॉर्ड को हासिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें :-