US Open 2025: युकी भांबरी का यादगार सफर सेमीफाइनल में खत्‍म, करियर का पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने से चूके, कांटे की टक्‍कर में ब्रिटिश जोड़ी ने हराया

US Open 2025: युकी भांबरी का यादगार सफर सेमीफाइनल में खत्‍म, करियर का पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने से चूके, कांटे की टक्‍कर में ब्रिटिश जोड़ी ने हराया
माइकल वीनस और युकी भांबरी

Story Highlights:

युकी भांबरी को यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली.

ब्रिटिश जोड़ी ने 6(2)-7, 7-6(5), 6-4 से सेमीफाइनल हराया.

भारतीय टेनिस स्‍टार युकी भांबरी का यूएस ओपन में शानदार और ऐतिहासिक सफर सेमीफाइनल में खत्‍म हो गया. मेंस डबल्‍स के अंतिम चार के मुकाबले में भांबरी और उनके न्‍यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस को ब्रिटिश जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने भांबरी का करियर में पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने का सपना भी तोड़कर रख दिया. राजीव राम और निकोला मेटकिक की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भांबरी और माइकल की जोड़ी ने नील स्‍कप्‍स्‍की और जोसैलिसबरी की जोड़ी को कांटे की टक्‍कर दी, मगर 6(2)-7, 7-6(5), 6-4 से मुकाबला हार गए.

दूसरे सेट में पलटा मैच

दूसरे सेट की शुरुआत भांबरी और वीनस ने शुरुआती ब्रेक के साथ की और बढ़त बना ली. हालांकि सैलिसबरी और स्‍कप्‍स्‍की ने वापसी की और एक और टाई-ब्रेकर करवाया, जिसे जीतकर उन्होंने मैच बराबरी पर ला दिया. निर्णायक तीसरा सेट ब्रिटिश जोड़ी के पक्ष में गया, जिसने 6-4 से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

भांबरी और वीनस ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत मार्कोस गिरोन और लर्नर टीएन पर 6-0, 6-3 की शानदार जीत के साथ की. दूसरे दौर में उन्होंने गोंजालो एस्कोबार और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला को 6-1, 7-5 से हराकर अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा. इसके बाद इस जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 में टिम पुट्ज़ और केविन क्राविएट्ज़ की जर्मन जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. क्वार्टर फाइनल में उनकी जीत मेकटिक और राम के खिलाफ हुई, जिससे सेमीफ़ाइनल में उनका मुक़ाबला ब्रिटिश जोड़ी से हुआ, जिन्‍होंने उनके शानदार सफर को रोक दिया.

3 साल पहले खेला था भारत के लिए आखिरी मैच, RCB की चैंपियन टीम का था हिस्सा, अब काउंटी खेलने इंग्लैंड जाएगा स्टार बैटर