5 सेट में तीन टाइब्रेकर, आखिरी पॉइंट के लिए 22 शॉट की रैली, यूएस ओपन में खेला गया इतिहास का सबसे लंबा मैच, जानें कितने घंटे चली 'लड़ाई'

5 सेट में तीन टाइब्रेकर, आखिरी पॉइंट के लिए 22 शॉट की रैली,  यूएस ओपन में खेला गया इतिहास का सबसे लंबा मैच, जानें कितने घंटे चली 'लड़ाई'
जीत के बाद डेनियल इवांस

Story Highlights:

डेनियल इवांस और कारेन खाचानोव के बीच खेला गया सबसे लंबा मैच

इवांस ने ऐतिाहासिक मैच में खाचानोव को हराया

यूएस ओपन 2024 में इतिहास का सबसे लंबा मैच खेला गया. जहां डेनियल इवांस ने फाइनल सेट में 0-4 से पिछड़ने के बाद कारेन खाचानोव को हराकर इतिहास रच दिया. ये मुकाबले यूएस ओपन के इतिहास का सबसे लंबा मैच बन गया है, जहां पांच घंटे 35 मिनट तक चला. ब्रिटेन के इवांस ने रूस के 23वें सीडेड खिलड़ी खाचानोव को 6-7 (6/8), 7-6 (7/2), 7-6 (7/4), 4-6, 6-4 से हराया. जीत के बाद इवांस ने कहा कि ये बहुत लंबी लड़ाई थी. 

इस मुकाबले में पांच सेट में तीन टाइब्रेकर खेले गए. इससे पहले यूएस ओपन में सबसे लंबा मैच स्‍टीफन एडबर्ग और माइकल चांग के बीच साल 1992 में सेमीफाइनल खेला गया था, जो पांच घंटे 26 मिनट तक चला था.  एडबर्ग ने  6-7 (3/7), 7-5, 7-6 (7/3), 5-7, 6-4 से मुकाबला जीता था.

आखिरी पॉइंट के लिए 22 शॉट की रैली


इवांस और खाचानोव के बीच खेले गए मुकाबले का हर सेट एक घंटे से अधिक चला. तीसरा सेट तो 72 मिनट तक खिंच गया था. इस मुकाबले में आखिरी सेट में इवांस एक समय पिछड़ गए थे, मगर इसके बाद उन्‍होंने गजब की वापसी की और लगातार छह गेम जीते. आखिरी पॉइंट के लिए 22 शॉट की रैली खेली गई. इवांस ने बाजी मारकर मुकाबला भी अपने नाम किया.

टेनिस के इतिहास के सबसे लंबे मैच की बात करें तो ये साल 2010 में विंबलडन में जॉन इस्‍नर और निकोलस महूत के बीच खेला गया था. दोनों के बीच मुकाबला 11 घंटे पांच मिनट तक चला था. इस्‍नर ने 6-4, 3-6, 6-7 (7-9), 7-6 (7-3), 70-68 से मुकाबला जीता था. इवांस ने कहा- 

 

ये बहुत लंबी लड़ाई थी. मुझे लगा कि मैच में ज्‍यादातर मैं अच्‍छा खेला. जाहिर सी बात है कि मैं शारीरिक तौर पर संघर्ष कर रहा था, मगर वो भी संघर्ष कर रहे थे. यह इस बात पर निर्भर करता था कि अंत में कौन सबसे लंबे समय तक टिक सकता है.  

 

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान की खुली आंख, इन दो खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किया शामिल, एक है कमाल का बल्लेबाज

IPL 2025 : जहीर खान ने मुंबई इंडियंस से नाता तोड़ा, अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में संभाला ये बड़ा पद

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया के इन 8 धुरंधरों के सुर अचानक बदले, रोहित शर्मा ने भी...