भारत के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन के खिताब की तरफ अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. बोपन्ना और सुत्जियादी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जॉन पीयर्स और कैटरीना सिनियााकोवा की जोड़ी को धूल चटा दी. उन्होंने 0-6, 7-6(5), 10-7 से शानदार जीत दर्ज की. बोपन्ना और सुत्जियादी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई थी और इस जोड़ी ने पहला गेम एकतरफा 0-6 से गंवा दिया था, मगर इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में तूफानी वापसी की.
इंडियन और इंडोनेशिया की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी. दूसरा सेट 6-6 से टाई रहा, जिसमें बाद बोपन्ना और सुत्जियादी ने टाइब्रेकर में 7-5 से दूसरा सेट जीतकर मुकाबले में बराबरी की. तीसरे सेट में टाइब्रेकर में गया, जिसे बोपन्ना और सुत्जियादी की जोड़ी ने 10-7 से जीतकर मुकाबला भी अपने नाम कर लिया.
एबडेन की चुनौती
अब क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना को कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं. अगले मैच में उनके सामने उनके मेंस डबल्स के पार्टनर मैथ्यू एबडेन की चुनौती होगी. एबडेन बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ कोर्ट पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें :-