US Open 2024: रोहन बोपन्‍ना की क्‍वार्टर फाइनल में एंट्री, पहला गेम गंवाने के बाद की तूफानी वापसी, दर्ज की शानदार जीत

US Open 2024: रोहन बोपन्‍ना की क्‍वार्टर फाइनल में एंट्री, पहला गेम गंवाने के बाद की तूफानी वापसी, दर्ज की शानदार जीत
रोहन बोपन्‍ना का यूएस ओपन में धमाका

Story Highlights:

रोहन बोपन्‍ना मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में बोपन्‍ना का सामना मैथ्‍यू एबडेन से

भारत के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्‍ना ने यूएस ओपन के खिताब की तरफ अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. बोपन्‍ना और उनकी जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी यूएस ओपन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. बोपन्‍ना और सुत्जियादी ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में जॉन पीयर्स और कैटरीना सिनियााकोवा की जोड़ी को धूल चटा दी. उन्‍होंने  0-6, 7-6(5), 10-7 से शानदार जीत दर्ज की. बोपन्‍ना और सुत्जियादी की शुरुआत बिल्‍कुल भी अच्‍छी नहीं हुई थी और इस जोड़ी ने पहला गेम एकतरफा 0-6 से गंवा दिया था, मगर इसके बाद उन्‍होंने दूसरे सेट में तूफानी वापसी की. 

इंडियन और इंडोनेशिया की जोड़ी ने कड़ी टक्‍कर दी.  दूसरा सेट 6-6 से टाई रहा, जिसमें बाद बोपन्‍ना और  सुत्जियादी ने टाइब्रेकर में 7-5 से दूसरा सेट जीतकर मुकाबले में बराबरी की. तीसरे सेट में टाइब्रेकर में गया, जिसे बोपन्‍ना और सुत्जियादी की जोड़ी ने 10-7 से जीतकर मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. 

एबडेन की चुनौती


अब क्‍वार्टर फाइनल में बोपन्‍ना को कड़ी टक्‍कर मिलने वाली हैं. अगले मैच में उनके सामने उनके मेंस डबल्‍स के पार्टनर मैथ्‍यू एबडेन की चुनौती होगी. एबडेन बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ कोर्ट पर उतरेंगे.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

CPL, T20 : केएल राहुल के साथी का IPL ऑक्शन से पहले गरजा बल्ला, 9 छक्के उड़ाकर खेली 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी, 250 का विशाल स्कोर बना जीती नाइट राइडर्स

ENG vs SL: जो रूट के ऐतिहासिक शतक से इंग्लैंड ने दिया 483 रन का लक्ष्य, श्रीलंका पर मंडराया सीरीज गंवाने का खतरा

Joe Root ने फिर ठोका शतक, एक झटके में गावस्कर-लारा की कर ली बराबरी, देखते रह गए स्मिथ और विलियमसन, कोहली टक्कर में ही नहीं