पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले Wimbledon 2024 में भारतीय स्‍टार को झटका, दो घंटे 38 मिनट बाद मिली बुरी खबर

पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले Wimbledon 2024 में भारतीय स्‍टार को झटका, दो घंटे 38 मिनट बाद मिली बुरी खबर
मियोमिर केकमानोविच के खिलाफ बैकहैंड शॉट लगाते सुमित नागल

Story Highlights:

पहली बार विंबलडन के मुख्‍य ड्रॉ में खेले सुमित नागल

पहले मैच में की 44 सहज गलतियां की

पेरिस ओलिंपिक में अब मुश्किल से 24 दिन ही बचे हैं. ऐसे में हर खिलाड़ी अपनी तैयारी को आखिरी रूप देने की तैयारी कर रहा है, मगर इसी बीच भारत के स्‍टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल की ओलिंपिक तैयारी को उस वक्‍त झटका लगा, जब वो विंबलडन के पहले ही दौर से बाहर हो गए. नागल के पास ओलिंपिक से पहले विंबलडन में ऊंची रैंकिंग के  खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी तैयारियों को पुख्‍ता करने था, मगर दो घंटे 38 मिनट तक संघर्ष करने के बाद वो इस ग्रैंडस्‍लैम से बाहर हो गए. सर्बिया के मियोमिर केकमानोविच के खिलाफ चार सेट में हार के साथ उनकी चुनौती खत्‍म हो गई.  उन्‍होंने इस मुकाबले में 44 सहज गलतियां की. 

पुरुष सिंगल के मुख्य ड्रॉ में पहली बार हिस्सा लेने वाले नागल को दो घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. दुनिया के 53वें नंबर के खिलाड़ी केकमानोविच के खिलाफ नागल ने एक सेट जीता. भारत के 72वीं रैंकिंग के नागल ने 47 विनर भी लगाए, लेकिन कुल मिलाकर उन्हें घास के कोर्ट पर संघर्ष करना पड़ा. सर्बियाई खिलाड़ी ने छह ऐस लगाए और केवल दो डबल फॉल्ट किए.पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके नागल पांच साल में विंबलडन पुरुष एकल मुख्य ड्रॉ का मैच खेलने वाले पहले भारतीय हैं. प्रजनेश गुणेश्वरन 2019 में पहले दौर से बाहर हो गए थे.

नागल का मौजूदा सत्र

 

ये भी पढ़ें

Olympic : साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में 4655 वीमेंस एथलीट ने 116 साल बाद किया बड़ा करिश्मा, जब महिलाओं ने पुरुषों के बराबरी करके लहराया परचम

Breaking: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में बड़े बदलाव, तीन वर्ल्ड चैंपियन पहले दो मैचों से बाहर, KKR के स्टार समेत इन नौजवानों को मिला मौका

भारत-श्रीलंका में अगला टी20 वर्ल्ड कप, इन 12 टीमों ने किया क्वालिफाई, 8 जगहों के लिए 5 महाद्वीपों के देशों में अब होगी लड़ाई