यानिक सिनर ने जीता मेडन US Open का खिताब, वर्ल्‍ड नंबर एक ने टेलर फ्रिट्ज का तोड़ा पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने का सपना

यानिक सिनर ने जीता मेडन US Open का खिताब,  वर्ल्‍ड नंबर एक ने टेलर फ्रिट्ज का तोड़ा पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने का सपना
ट्रॉफी के साथ जेनिक सिनर

Highlights:

यानिक सिनर ने टेलर फ्रिट्ज को हराया

सिनर ने जीता करियर का दूसरा ग्रैंडस्‍लैम

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने अपने करियर का पहला यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्‍होंने मेंस सिंगल्‍स के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 7-5 से हराया. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी ने दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में फ्रिट्ज का करियर का पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने का भी सपना तोड़ दिया. फ्रिट्ज पहली बार किसी ग्रैंडस्‍लैम के फाइनल में पहुंचे थे, मगर वो अपना पहला ग्रैंडस्‍लैम जीतने से चूक गए. 


सिनर पूरे मुकाबले में फ्रिट्ज पर हावी रहे. इटली के सिनर का ये करियर का ओवरऑल दूसरा ग्रैंडस्‍लैम है. इससे पहले उन्‍होंने इसी साल के शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीता था.

23 साल के सिनर ने घरेलू स्‍टार फ्रिट्ज के खिताब के सपने को चकनाचूर करने के लिए हाई क्‍वालिटी वाला प्रदर्शन किया और उन्‍होंने दिखाया कि वो पिछले 18 महीनों में टॉप पर क्यों पहुंचे. सिनर ने अब एक 2024 सीजन में टूर-लीडिंग छह खिताब जीते हैं.  

 

सिनर ने रचा इतिहास

 

फ्रिट्ज 2006 के बाद से पहले अमेरिकी पुरुष एकल फाइनलिस्ट के रूप में कोर्ट पर उतरे थे. जब वो कोर्ट पर आए तो घरेलू दर्शकों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया और उनका जोश बढ़ाया, मगर सिनर ने उन्‍हें होम एडवांटेज लेने का कोई मौका नहीं दिया. सिनर 47 सालों में एक ही सीजन में अपने पहले दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. उन्‍होंने फाइनल ने तीन सेटों में सिर्फ 21 अनफोर्स्ड एरर किए.


कार्लोस अल्कराज ने इस सीजन में फ्रेंच ओपन और विंबलडन भी जीता. 1993 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही साल में सभी चारों ग्रैंडस्‍लैम 23 या उससे कम उम्र के खिलाड़ियों ने जीते. ऐतिहासिक जीत के  बाद सिनर ने कहा-

खेल के लिए कुछ नए चैंपियन देखना अच्छा है.  मुझे लगता है कि नई पीढ़ी एक-दूसरे को आगे बढ़ाती है, बेहतर बनाने की कोशिश करती है.

 

मैट्स विलेंडर, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बाद सिनर एक ही सीजन में हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीतने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन, एक नया चेहरा शामिल, दो दिग्गजों की वापसी

दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेने के बाद भी इस बॉलर को टीम इंडिया में बने रहने का भरोसा नहीं, कहा- मैं तो आखिरी मैच...

ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को आउट करने के लिए जमकर तंग किया, पहले सिंगल के लिए छेड़ा, फिर बोले- आउट हो जल्दी, Video ने बवाल काटा