Year Ender 2022 : फेडरर से लेकर सेरेना तक इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, जानें कैसा रहा टेनिस का सफर

 Year Ender 2022 : फेडरर से लेकर सेरेना तक इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, जानें कैसा रहा टेनिस का सफर

साल 2022 में टेनिस (Year Ender 2022, Tennis) का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस साल की शुरुआत में जहां नोवाक जोकोविच के कोरोना वैक्सीन ना लेने को लेकर विवाद हुआ. वहीं उसके बाद टेनिस के महान खिलाड़ी रोजेर फेडरर का युग भी समाप्त हो गया. फेडरर ने जहां संन्यास का ऐलान किया. वहीं भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी अपने करियर का आखिरी सीजन खेला. इसके अलावा 23 ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने वाली अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने भी संन्यास लेकर टेनिस के कोर्ट को सूना कर दिया. ऐसे में जानते हैं कि टेनिस का सफर साल 2022 में कैसा रहा.

जोकोविच का वैक्सीन विवाद और सानिया मिर्जा का बड़ा ऐलान 
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वही टेनिस खिलाड़ी खेल सके. जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन ले रखी थी. ऐसे में टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेने के लिए वैक्सीन नहीं लगवाई और वह इस ग्रैंडस्लैम में नहीं खेल सके. इस तरह जोकोविच के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 के खिताब पर राफेल नडाल ने कब्जा जमाया.

वहीं दूसरी तरफ इसी माह भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने संन्यास पर बड़ा बयान दे डाला. सानिया ने कहा कि साल 2022 उनके करियर का अंतिम साल होगा. जिसके बाद वह आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस नहीं खेलेंगी. सानिया ने अपने करियर में डबल्स खेलते हुए 6 बार ग्रैंडस्लैम के खिताब पर कब्ज़ा भी जमाया.

 

चैंपियन बनकर जोकोविच ने की वापसी 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में वैक्सीन के चलते ना खेल पाने वाले जोकोविच साल के दूसरे फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल राउंड से बाहर हो गए थे. इसके बाद जोकोविच ने कोर्ट में फिर से वापसी की और विंबलडन 2022 का खिताब जीतकर फिर से चैंपियन बने. फाइनल मैच में उन्होंने निक किर्गियोस को हराया.  

 

रायबाकिना ने रचा इतिहास 
वहीं महिला विंबलडन में टेनिस का ख़िताब जीतने वाली एलेना रायबाकिना कजाख्स्तान की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बनी. इगा स्वियातेक के चोटिल होने के बाद रायबकिना ने फाइनल मैच में ओंस जैबुएर को हराकर इतिहास रचा था.

 

एल्कराज का राज 
साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन पर भी माना जा रहा था. टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच या फिर राफेल नडाल कब्जा जमाएंगे. मगर 19 साल के स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस एल्कराज ने तमाम उलटफेर करते हुए अपने करियर के पहले ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा जमाया. इस तरह एल्कराज सबसे कम उम्र में ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी भी बने. इतना ही नहीं टेनिस के ओपन एरा में वर्ल्ड नंबर वन रैकिंग पाने वाले भी वह सबसे युवा खिलाड़ी बने.

 

फेडरर का संन्यास 
पूरे साल टेनिस कोर्ट से दूर रहेने वाले महान खिलाड़ी रेजर फेडरर ने आखिरकार अपने करियर पर पूर्ण विराम लगाया और संन्यास का ऐलान कर डाला. फेडरर ने 15 सितंबर को प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर डाला. जिसके चलते फेडरर के युग की भी समाप्ति हुई. 41 साल के फेडरर ने अपने 24 साल लंबे करियर में 1500 से अधिक टेनिस मुकाबले खेले और 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए.

 

सेरेना और बार्टी ने भी कहा अवलिदा 
फेडरर के अलावा महिला टेनिस जगत में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली अमेरिका की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी संन्यास लेने का ऐलान कर डाला. सेरेना ने अपना अंतिम मैच यूएस ओपन 2022 में खेला. 40 साल की हो चुकी सेरेना ने अपने 27 साल के लंबे करियर में 23 सिंगल्स और 14 विमेंस डबल्स और 2 मिक्स्ड डबल्स सहित कुल 39 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए. इतना ही नहीं सेरेना ने चार बार ओलिंपिक गोल्ड मेडल पर भी कब्ज़ा जमाया.

 

सेरेना के अलावा ऑस्ट्रेलिया से पहले क्रिकेट और बाद में टेनिस खेलने वाली स्टार खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने भी संन्यास ले लिया है. एश्ले ने महज 26 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहकर सभी को चौंका डाला. एश्ले ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 का खिताब जीता था. इस तरह एश्ले के नाम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल तीन ग्रैंडस्लैम खिताब रहे.