US Open 2024 : भारत को लगा बड़ा झटका, पहले दौर में हारकर बाहर हुए सुमित नागल

US Open 2024 : भारत को लगा बड़ा झटका, पहले दौर में हारकर बाहर हुए सुमित नागल
Sumit Nagal of India in action during the Tennis Men's Singles First Round

Story Highlights:

US Open 2024 : सुमित नागल हुए बाहर

US Open 2024 : सुमित नागल को नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने हराया

US Open 2024 : भारत के शीर्ष खिलाड़ी सुमित नागल शुरुआती दौर में नीदरलैंड्स के टालोन ग्रिक्सपुर से सीधे सेटों में हारकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट केमेंस सिंगल्स से बाहर हो गए. नागल को अपनी पहली सर्विस में संघर्ष करना पड़ा और वह सोमवार की रात को खेले गए मैच में ग्रिक्सपुर से 1-6, 3-6, 6-7(8) से हार गए.

पुरुष डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी, एन श्रीराम बालाजी और नागल अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ खेलेंगे.

(इनपुट -भाषा)