US Open Final: 19 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीत कोको गॉफ ने किया करिश्मा, वर्ल्ड नंबर 1 अरिना सबालेंकाको चटाई धूल
फ्लोरिडा की कोको गॉफ 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद देश का प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने फाइनल में आर्यना सबालेंका को मात दी.