Wimbledon 2023 Day 6: एलेक्जेंडर ज्वेरेव बाहर, चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर 1 अल्कारेज की एंट्री

Wimbledon 2023 Day 6: एलेक्जेंडर ज्वेरेव बाहर, चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर 1 अल्कारेज की एंट्री

विंबलडन 2023 (Wimbledon 2023) का छठा दिन एक्शन से भरपूर रहा. होल्गर रूने और अलेक्जेंडर डेविडोविच के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन अंत में रूने ने  6-3, 4-6, 3-6, 6-4, 7-6, 10-8 से मुकाबले पर कब्जा कर लिया. 5-8 से पिछड़ने के बाद पांचवे सेट टाई ब्रेक में युवा ने लगातार 5 पॉइंट्स लेकर धांसू वापसी की. रूने इस दौरान दो मैच पॉइंट्स भी बचाए. जीत के बाद रूने ने कहा कि, मेरे लिए ये शानदार लम्हा है. चौथे राउंड में पहुंचकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. पहली बार इस टूर्नामेंट में मैं यहां तक पहुंचा हूं. ऐसे में आगे मुझे और अच्छे नतीजे की उम्मीद है.

 

 

 

अल्कारेज की अगले राउंड में एंट्री


कार्लोस अल्कारेज को अपना मुकाबला जीतने के लिए निकोलस जैरी से काफी ज्यादा टक्कर लेनी पड़ी लेकिन अंत में सेंटर कोर्ट पर वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी ने 6-3, 6-7 (6-8), 6-3, 7-5 से मुकाबले पर कब्जा कर लिया. अगले राउंड में मातियो बेरेटिनी से उनकी टक्कर होनी है.

 

मेदवेदेव भी जीते


दानिल मेदवेदेव ने तीसरे राउंड के मुकाबले में अपना पहला सेट गंवा दिया. मार्टन फुस्कोविक्स के साथ मुकाबले में इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और मैच पर 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से कब्जा जमा लिया. जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा कि, मैं यहां अच्छा करना चाहता हूं. पिछले साल मैं यहां नहीं खेल पाया था और मेरे लिए बेहद खराब रिजल्ट था. ऐसे में इस बार मैं बदलाव करना चाहता हूं. जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे और मजबूत विरोधी खिलाड़ी मिलते जाएंगे. ऐसे में मैं अपना बेस्ट टेनिस प्रदर्शन करना चाहता हूं.

 

इसके अलावा स्टेफानोस सितसिपास ने कोर्ट 2 पर सर्बिया के लास्लो जेरे को 6-4, 7-6 (7-5), 6-4 से हराया. 21 वर्षीय जिरी लेहेका ने नंबर 16 वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को 6-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने 7-6 (7-2), 6-7 (5-7), 6-7 (9-11), 6-2 से अपना मैच जीता. क्रिस्टोफर यूबैंक्स भी क्रिस्टोफर ओ'कोनेल को 7-6 (7-5), 7-6 (7-3), 7-6 (7-2) से हराकर राउंड 16 में पहुंच गए.

 

एरिना सबालेंका भी जीतीं

 

महिला सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 2 एरिना सबालेंका अपने राउंड ऑफ 32 मैच में रूस की अन्ना ब्लिंकोवा पर हावी रहीं. बेलारूसी स्टार ने कोर्ट 1 पर यह मैच 6-2, 6-3 से जीता. मैच के बाद सबालेंका ने कहा, "यह एक कठिन मैच था. अन्ना ने अविश्वसनीय टेनिस खेला. मैं इस मैच में आकर बहुत खुश हूं, खासकर दूसरे सेट का सातवां गेम वास्तव में मुश्किल था."

 

ये भी पढ़ें:

Ashes 2023 : बारिश ने बिगाड़ा तीसरे दिन का खेल, 251 रनों के लक्ष्य में जीत से 224 रन दूर इंग्लैंड तो ऑस्ट्रेलिया को चटकाने होंगे 10 विकेट

TNPL : एक गेंद और 6 रन के रोमांच में रॉयल किंग्स ने मदुरै पैंथर्स को चार रन से मात देकर क्वालीफायर-2 में बनाई जगह