23 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल 2021 और 2022 में विंबलडन का खिताब जीतने के बाद अब खिताबी हैट्रिक के लिए फिर से विंबलडन 2023 के फाइनल में जगह बना डाली. जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के वर्ल्ड नंबर 8 खिलाड़ी यानिक सिनर को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया. वहीं 20 साल के वर्ल्ड नंबर वन कार्लोस एल्कराज ने पहली बार विंबलडन का सेमीफाइनल खेलते हुए डेनिल मेवेदेव के विंबलडन का खिताब जीतने के सपने को तोड़ डाला. एल्कराज ने वर्ल्ड नंबर तीन मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से हराया. इस तरह 20 साल 70 दिन की उम्र में विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले वह 5वें टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.
पहली बार फाइनल में पहुंचे एल्कराज
एल्कराज ने सेंटर कोर्ट पर खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की शुरुआत से ही डेनिल मेदवेदेव को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. एल्कराज ने पहले दो सेटों में 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की. इसके बाद भी हालांकि मेदवेदेव एल्कराज के जबरदस्त खेल के आगे घास के कोर्ट पर टिक नहीं सके और अंतिम सेट भी 3-6 से हार गए. जिससे 20 साल के एल्कराज ने पहली बार विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई.
एल्कराज इस साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जहां नहीं खेले थे. वहीं फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामान करना पड़ा था. जिसके चलते अब वह जोकोविच के खिलाफ जीत दर्ज करके पहला ग्रैंडस्लैम अपने नाम करना चाहेंगे.
विंबलडन के फाइनल में सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले टेनिस खिलाड़ी :-
17 साल 228 दिन - बोरिस बेकर
19 साल 175 दिन - विल्फ्रेड बैडले
19 साल 245 दिन - सिडनी वुड
20 साल 27 दिन - ब्योर्न बोर्ग
20 साल और 70 दिन - कार्लोस एल्कराज
लगातार तीन सेट में जोकोविच भी जीते
सेंटर कोर्ट पर इससे पहले खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने शुरू से सिनर पर दबाव बनाया. जिसका नतीजा ये रहा कि जोकोविच ने दो सेट आसानी से 6-3 और 6-4 से अपने नाम कर डाले. हालांकि तीसरे सेट में जरूर सिनर ने थोड़ा दमखम दिखाया लेकिन जोकोविच को जीतने से नहीं रोक सके. जोकोविच ने तीसरा सेट 7-6 से अपने नाम करते हुए विंबलडन में लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना डाली. जोकोविच ने मैच में कुल 11 ऐस शॉट लगाए जबकि सिनर सिर्फ 8 ही ऐस शॉट लगा सके. इसके अलावा सिनर 6 में से एक भी ब्रेक पॉइंट नहीं जीत सके. जबकि जोकोविच ने 6 में दो ब्रेक पॉइंट अर्जित करते हुए जीत दर्ज कर डाली.
फेडरर के रिकॉर्ड से एक जीत दूर जोकोविच
साल 2011 में पहली बार घास के कोर्ट पर विनर बनने के बाद से लेकर अभी तक वह कुल 7 बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. जिसमें साल 2021 से लेकर अभी तक उन्हें कोई हरा नहीं सका है. जोकोविच अब विंबलडन के खिताब को लगातार तीसरी बार जीतना चाहेंगे. जोकोविच अगर साल 2023 में विंबलडन का खिताब जीतते हैं तो वह फेडरर के सबसे अधिक आठ बार विंबलडन की ट्रॉफी को जीतने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. जोकोविच अब इस मुकाम को पाने से महज एक जीत दूर और खड़े हैं.
ये भी पढ़ें :-