दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कार्लोस एल्कराज (Carlos Alcaraz) का विंबलडन में विजयी अभियान जारी है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में होल्गर रूने को सीधे तीन सेटों में 7-6(3), 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बना डाली. जहां उनका सामना डेनिल मेदवेदेव से होगा. एल्कराज और रूने बचपन के दोस्त भी हैं लेकिन ग्रास कोर्ट पर एल्कराज को रोकना इस समय बाकी टेनिस खिलाड़ियों के लिए आसान नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने अभी तक दमदार खेल दिखाते हुए खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है.
पहली बार हुआ ऐसा
विंबलडन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओपन एरा में 21 साल की उम्र से कम के दो खिलाड़ी एक-दूसरे को चुनौती दे रहे थे. जिसमें पहले सेट में तो डेनमार्क से आने वाले होल्गर रूने ने टक्कर दी लेकिन उसे 6-7 से हार गए. इसके बाद दूसरे और तीसरे सेट में एल्कराज ने दमदार खेल दिखाया और रूने को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया. जिससे एल्कराज ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर डाला. वहीं अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव ने अमेरिका से आने वाले क्रिस युबेंक्स को पांच सेट तक चलने वाले मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. जिनका सामना अब सेमीफाइनल में एल्कराज से होगा.
बोपन्ना भी सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने विंबलडन में अपना स्वप्निल सफर जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी को बुधवार को कड़े संघर्ष के बाद 6-7, 7-5, 6-2 से शिकस्त दी. बोपन्ना तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे है. यह 43 साल का खिलाड़ी इससे पहले 2015 में विम्बलडन के अंतिम चार में पहुंचा था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को अब फाइनल में पहुंचने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त नेदरलैंड और ब्रिटिश खिलाड़ी की जोड़ी वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की की चुनौती से पार पाना होगा.
ये भी पढ़ें :-