विंबलडन (Wimbledon) से बड़ी खबर आ रही है. राफेल नडाल (Rafael Nadal) की पेट की मांसपेशी फटने के चलते वो अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. नडाल के पेट में 7 मिलीमीटर की चोट लगी है. चोट के चलते नडाल ने निक किर्गियोस के लिए फाइनल का रास्ता साफ कर दिया है. 2008 और 2010 चैंपियन का गुरूवार को स्कैन हुआ था. टेलर फ्रिट्ज पर 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से जीत के बाद वो सेमीफाइनल में पहुंचे थे. लेकिन अब चोट ने उनका सफर खत्म कर दिया है.
किर्गियोस का रास्ता साफ
36 साल का ये टेनिस खिलाड़ी कैलेंडर साल में तीसरे ग्रैंड स्लैम जीत की रेस में था लेकिन अब ऐसा मुमकिन नहीं हो पाएगा. फ्रिट्ज को मात देने के बाद नडाल ने कहा था कि, मैं आपको साफ जवाब नहीं दे सकता. अगर मैं आपको सबकुछ साफ बताता हूं और कल कुछ और हो जाता है तो मै झूठा कहलाऊंगा. बता दें साल 2009 में भी नडाल ने इसी तरह की चोट के साथ खेला था जब उनके पेट में 2 सेंटीमीटर का कट लगा था.