नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022 का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराया. चार सेट तक चले मुकाबले में सर्बिया के जोकोविच ने 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) से जीत दर्ज की. यह उनका सातवां विंबलडन खिताब है. वे सर्वाधिक विंबलडन खिताब जीतने में केवल रोजर फेडरर से पीछे हैं जिन्होंने आठ बार यह ट्रॉफी जीती है. वहीं जोकोविच के अब 21 ग्रैंडस्लैम खिताब हो गए हैं. पुरुषों में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने में वे फेडरर (20) से आगे निकल गए हैं और राफेल नडाल (22) से एक कदम पीछे हैं.
चौथे सेट के टाईब्रेकर में जोकोविच ने 6-1 की बढ़त बना ली और किर्गियोस के बैकहैंड पर गेंद के नेट में फंसते ही उन्होंने अपना तीसरा मैच प्वाइंट भुना लिया. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम में अपनी लगातार जीते हुए मैचों की संख्या को 28 तक पहुंचा दिया. फाइनल मुकाबले में उन्होंने निक किर्गियोस के ध्यान भटकने का इंतजार किया. इसके बाद अपना असली रंग दिखाया और ट्रॉफी नाम कर ली. उन्होंने एसेज का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए किर्गियोस के पहले ग्रैंडस्लैम की उम्मीदों को चूर-चूर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. सेमीफाइनल में चोट के कारण नडाल ने उन्हें वॉकओवर दे दिया था.
फेडरर के बाद विंबलडन जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज
जोकोविच ऑल इंग्लैंड क्लब पर खिताब जीतने वाले दूसरे उम्रदराज पुरुष हैं. उनसे आगे फेडरर हैं जिन्होंने 36 की उम्र में यह खिताब जीता था. फाइनल में उन्होंने एक सेट की पिछड़न से शुरुआत की. पहला सेट गंवाकर मैच जीतना उनकी आदत बन चुकी है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जेनिक सिनर के सामने पहले दो, सेमीफाइनल में नंबर 9 कैमरन नॉरी के सामने पहला सेट गंवाने के बाद जीत दर्ज की थी. इसी तरह पिछले साल फाइनल में भी पहला सेट गंवाया था. 2019 के फाइनल में फेडरर के सामने भी पहले दो सेट गंवा दिए थे.