नोवाक जोकोविच विंबलडन 2022 के फाइनल में पहुंच गए हैं. वे सातवें विंबलडन खिताब की तलाश में रविवार (10) जुलाई को खिताबी मुकाबले में निक किरियोस का सामना करेंगे. सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में पहले सेट की पिछड़न से उबरते हुए कैमरन नॉरी को चार सेट तक चले मुकाबले में 2-6 6-3 6-2 6-4 से मात दी. ब्रिटेन के नॉरी के पास 2016 में एंडी मरे की खिताबी जीत के बाद फाइनल में पहुंचने का मौका था लेकिन जोकोविच ने उनके सुनहरे सपने को तोड़ दिया.
कैमरन नॉरी ने सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की और शानदार तरीके से पहला सेट अपने नाम कर लिया. तब लगा कि उन्होंने जोकोविच की लय बिगाड़ दी है. लेकिन यह भ्रम जल्द ही टूट गया. जोकोविच ने तूफानी वापसी की और अगले तीन सेट में ब्रिटिश खिलाड़ी के पांव तक नहीं जमने दिए. पहले सेट में जोकोविच सातवे गेम में गेंद को नेट में मार बैठे. इसके साथ ही नॉरी ने सेट अपने नाम कर लिया.
दूसरे सेट से जोकोविच की वापसी
लेकिन दूसरे सेट में जोकोविच ने गलतियों से सबक लेते हुए नॉरी को लगातार दबाव में रखा और मैच बराबरी पर ला खड़ा किया. तीसरे सेट के पहले गेम में नॉरी का फॉरहैंड गलत गया और इसके बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने मुड़कर नहीं देखा. चौथे सेट में फिर से जोकोविच को ब्रेक मिला और उन्होंने ब्रिटिश खिलाड़ी की मजबूत कोशिशों के बाद भी सेट अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही मैच जोकोविच के नाम हो गया.
किरियोस से होगा सामना
जोकोविच ने इसके साथ ही अपने पिछले 14 में से 12 मैच पहला सेट गंवाने के बाद जीते हैं. उन्हें 2021 यूएस ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव और इस साल फ्रेंच ओपन में नडाल के हाथों पहला सेट गंवाने के बाद हार मिली थी. जोकोविच के सामने ऑस्ट्रेलिया के किरियोस की चुनौती रहेगी. वे पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं. राफेल नडाल के चोट के चलते सेमीफाइनल से हटने की वजह से किरियोस फाइनल में पहुंचे हैं.