सायना नेहवाल का पति पारुपल्‍ली कश्‍यप से पैचअप, शादी को दिया दूसरा मौका

August 02, 2025

Credit: Getty

सायना नेहवाल ने पति पारुपल्‍ली कश्‍यप के साथ अपने रिश्‍ते को दूसरा मौका देने का फैसला लिया.

दूसरा मौका देने का फैसला

Credit: Getty

बीते दिनों ओलिंपिक मेडलिस्‍ट सायना ने पारुपल्‍ली कश्‍यप से अलग होने का ऐलान किया था.

अलग होने का किया था ऐलान

Credit: Getty

जुलाई में उन्‍होंने कहा था कि आपसी सहमति से उन्‍होंने शादी के सात साल बाद कश्‍यप से अलग होने का फैसला लिया.

शादी के सात साल

Credit: Getty

इस ऐलान के कुछ दिन बाद दो अगस्‍त को उन्‍होंने रिश्‍ते को दूसरा मौका देने की जानकारी दी.

दूसरा मौका

Credit: Getty

सायना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निजी जिंदगी को लेकर अपडेट दिया.

निजी जिंदगी पर अपडेट

Credit: Getty

सायना ने कश्‍यप के साथ अपनी एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की.

कश्‍यप के साथ फोटो

Credit: Getty

उन्‍होंने लिखा- कभी-कभी दूरी आपको मौजूदगी की अहमियत सिखाती है. हम फिर से कोशिश कर रहे हैं.

सायना का पोस्‍ट

Credit: Getty

सायना नेहवाल और कश्‍यप दोनों बचपन के दोस्‍त थे.

बचपन के थे दोस्‍त

Credit: Getty

कई साल डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.

2018 में शादी

Credit: Getty