September 16, 2025
Credit: Instagram
भारतीय महिला मुक्केबाज नूपुर श्योराण ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 80 प्लस किलो भारवर्ग में यह सफलता हासिल की.
Credit: Instagram
नूपुर श्योराण ने पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीता है. साल 2025 के इवेंट में वह पहली थी जिन्होंने भारत के लिए पदक तय किया.
Credit: Instagram
नूपुर हरियाणा के भिवानी की रहने वाली है. उनके दादा कैप्टन हवा सिंह भी बॉक्सर रहे हैं. उन्होंने दो बार एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था.
Credit: Instagram
नूपुर का परिवार खेलों से जुड़ा रहा है. दादा के बॉक्सर रहने के अलावा पिता भी बॉक्सर रहे हैं. नूपुर की मां ने बास्केटबॉल में देश का प्रतिनिधित्व किया है.
Credit: Instagram
नूपुर भिवानी में कैप्टन हवा सिंह एकेडमी में ही ट्रेनिंग करती है. उनके पिता संजय यहां उन्हें बॉक्सिंग के गुर सिखाते हैं
Credit: Instagram
नूपुर का पहले ध्यान सिर्फ पढ़ाई-लिखाई पर था. जब वह 15 साल की थी तब उन्होंने बॉक्सिंग शुरू की और वह भी पिता के पूछने पर.
Credit: Instagram
नूपुर का कद 6 फीट के करीब है. इससे उन्हें अपने कद की ट्रेनिंग पार्टनर नहीं मिलती है. इससे उन्हें काफी दिक्कत भी होती है.
Credit: Instagram
नूपुर ने अलग-अलग लेवल पर बॉक्सिंग स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. फिर 75 किलो कैटेगरी में शिफ्ट हो गई. इसमें उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के लिए ट्रायल दिया था.
Credit: Instagram
नूपुर को 2023 में पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद वह 80 प्लस कैटेगरी में शिफ्ट हुई. यह महिला बॉक्सिंग में सर्वोच्च कैटेगरी है और भारत को अभी तक दो ही मेडल मिले हैं.
Credit: Instagram