दादा पहलवान तो चाचा मुक्‍केबाज, जानें कौन हैं वर्ल्‍ड चैंपियन जैस्मिन लाम्बोरिया?

September 14, 2025

Credit: Getty

जैस्मिन लाम्बोरिया ने वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किलो वेट कैटेगरी में गोल्‍ड मेडल जीता.

गोल्‍ड मेडल

Credit: Getty

20 अगस्‍त 2001 को हरियाणा के भिवानी में जन्‍मीं जैस्मिन खेल परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं.

खेल परिवार

Credit: Getty

जैस्मिन के दादा कैप्‍टन चंद्रभान लाम्‍बोरिया एक पहलवान थे.

दादा पहलवान

Credit: Getty

उनके चाचा संदीप सिंह और परविंदर सिंह भी बॉक्सिंग में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं.

चाचा मुक्‍केबाज

Credit: Getty

जैस्मिन उनकी उपलब्धियों की कहानी सुनते हुए और घर की दीवारों को उनके मेडल, ट्रॉफी को देखते हुए बड़ी हुईं.

खेल का माहौल

Credit: Getty

उन्‍हें पहली बार रिंग में उतारने और उन्‍हें वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने में उनके चाचा का बड़ा हाथ रहा.

चाचा का बड़ा हाथ

Credit: Getty

जैस्मिन के दोनों चाचा ने उन्‍हें बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी.

बॉक्सिंग की ट्रेनिंग

Credit: Getty

जैस्मिन ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भी हिस्‍सा लिया था, मगर जल्‍दी ही इवेंट से बाहर हो गई.

पेरिस ओलिंपिक

Credit: Getty

पेरिस ओलिंपिक की हार से सीख लेते हुए उन्‍होंने  करीब एक साल अपनी कमजोरियों पर काम किया.

एक साल की जमकर मेहनत

Credit: Getty

अब वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के गोल्‍ड मेडल मैच में पेरिस ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट जूलिया सेरेमेटा को हराकर खिताब जीत लिया.

ओलिंपिक मेडलिस्‍ट को हराया

Credit: Getty