आंद्रे रसेल और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गजों को पछाड़, T20 किंग बनने की रेस में सबसे आगे अभिषेक शर्मा  

Oct 06, 2024

Credit: Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज छह अक्टूबर से होगा. 

Credit: Getty

टीम इंडिया के लिए तीनो मैचों में अभिषेक शर्मा तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. 

Credit: Getty

अभिषेक शर्मा ने इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए अपने करियर की दूसरी पारी में ही तूफानी शतक ठोक दिया था. 

Credit: Getty

सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि इससे पहले आईपीएल 2024 सीजन में भी अभिषेक का बल्ला जमकर गरजा. 

Credit: Getty

अभिषेक अब इस साल T20 क्रिकेट में सबसे तूफानी बल्लेबाज करने के मामले में नंबर वन पर चल रहे हैं. 

Credit: Getty

अभिषेक के नाम 20 मैचों में 197.4 की स्ट्राइक रेट से 608 रन दर्ज हैं. 

Credit: Getty

अभिषेक के बाद आंद्रे रसेल के नाम 50 मैचों में 185.6 की स्ट्राइक रेट से 1045 रन दर्ज हैं. 

Credit: Getty

तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड का नाम है और 39 मैचों में 182.1 की स्ट्राइक रेट से उनके नाम 1442 रन दर्ज हैं. 

Credit: Getty

फिन एलेन के नाम 23 मैचों में 177 की स्ट्राइक रेट से 795 रन दर्ज हैं. 

Credit: Getty

जेक फ्रेजर मैकगर्क के नाम 26 मैचों में 174 की स्ट्राइक रेट से 668 रन दर्ज हैं.

Credit: Getty