अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली के क्लब में बनाई जगह तो हिटमैन के मुकाम पर रखा कदम

SEP 26, 2025

Credit: Getty

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा जारी है.

अभिषेक शर्मा 

Credit: Getty

अभिषेक ने सुपर चार में पाकिस्‍तान के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रन ठोके थे.

अभिषेक का जलवा 

Credit: Getty

अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के सामने जैसे ही मुकाबले में दो रन बनाए तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.

अभिषेक शर्मा छाए

Credit: Getty

भारत के लिए बीते पांच मैचों में अभिषेक शर्मा ने 248 रन बनाए थे और 250 रन होते ही उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

250 के पार अभिषेक 

Credit: Getty

भारत के लिए किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 250 या उससे अधिक रन बनाने वाले अभिषेक तीसरे बैटर बने.

अभिषेक का कमाल 

Credit: Getty

भारत के लिए किसी एक T20I टूर्नामेंट में 250 या उससे अधिक रन विराट कोहली चार बार बना चुके हैं.

T20I के किंग 

Credit: Getty

इसके बाद रोहित शर्मा का नाम आता है और वह एक बार ये कारनामा कर चुके हैं.

रोहित शर्मा

Credit: Getty

अब रोहित शर्मा के बाद अभिशेक शर्मा का नाम जुड़ गया और उन्होंने भी पहली बार ये करिश्मा किया.

अभिशेक शर्मा

Credit: Getty

अभिषेक शर्मा अब एशिया कप में 250 या उससे अधिक रन बना चुके हैं.

250 पर अभिषेक 

Credit: Getty

अभिषेक शर्मा अब एशिया कप में 300 या उससे अधिक रन बनाकर सबको पछाड़ना चाहेंगे.

अभिषेक के पास बड़ा मौका 

Credit: Getty

T20I एशिया कप में 276 रन एक एडिशन में विराट कोहली और 281 रन रिजवान बना चुके हैं. इन दोनों को अभिषेक शर्मा पछाड़ सकते हैं.

रिजवान के रिकॉर्ड पर निगाहें

Credit: Getty