OCT 21, 2024
Credit: Getty
केएल राहुल फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहे.
केएल राहुल की औसत साल 2018 के बाद से 14 पारी में घर पर 29.58 है. ऐसे में चलिए जानते हैं उन गेंदबाजों की लिस्ट जो राहुल से बेहतर हैं.
Credit: Getty
मोहम्मद शमी ने पिछले 6 सालों में घर पर खेले गए 9 टेस्ट पारी में 34 की औसत बरकरार रखी है
Credit: Getty
न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने घर पर 13 पारी में 31.55 की औसत के साथ रन बटोरे हैं.
Credit: Getty
बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने घर पर टेस्ट में 31.86 की औसत से 35 पारी में रन बटोरे हैं.
Credit: Getty
कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने साल 2018 के बाद से 14 पारी मेंम 68.3 की औसत से रन बनाए हैं.
Credit: Getty
अक्षर पटेल ने घर पर पिछले 6 सालों में 19 पारी में 39.6 की औसत के साथ रन बटोरे हैं.
Credit: Getty