आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी खिलाड़ी

May 04, 2025

Credit: Getty

आंद्रे रसेल ने केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों पर 57 रन ठोके

रसेल के 57 रन

Credit: Getty

रसेल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने 228 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की

बवाल पारी

Credit: Getty

रसेल अब पहले और इकलौते विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ईडन गार्डन्स के मैदान पर 1000 आईपीएल रन बना दिए हैं

इकलौते विदेशी खिलाड़ी

Credit: Getty

रसेल केकेआर के साथ साल 2014 में जुड़े थे और तब से लेकर अब तक इसी फ्रेंचाइज के साथ हैं.

2014 में जुड़े KKR के साथ

Credit: Getty

रसेल ने 41 पारी में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया

41 पारी में कमाल

Credit: Getty

इस लिस्ट में गौतम गंभीर सबसे आगे हैं. गंभीर ईडन गार्डन्स मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.

गौतम गंभीर आगे

Credit: Getty

गंभीर ने इस वेन्यू पर 1407 रन बनाए हैं. इसके बाद रॉबिन उथप्पा हैं जिन्होंने 1159 रन बनाए हैं

सबसे ज्यादा रन

Credit: Getty

रसेल तीसरे पायदान पर हैं. यूसुफ पठान 861 रनों के साथ इस वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन ठोकने के मामले में चौथे पायदान पर हैं.

तीसरे नंबर पर पठान

Credit: Getty

आंद्रे रसेल ने राजस्थान के खिलाफ 25 गेंदों पर 57 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए

अब जाकर चले रसेल

Credit: Getty

रसेल के लिए ये सीजन ज्यादा खास नहीं रहा है. ज्यादातर मामलों में वो फ्लॉप रहे हैं

सीजन में रह चुके हैं फ्लॉप

Credit: Getty