531 विकेटों से अश्विन ने किया बड़ा करिश्मा, टेस्ट क्रिकेट में अब उनके जैसा कोई नहीं 

OCT  24, 2024

Credit: Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच में अश्विन ने तीसरा विकेट लेते ही बड़ा करिश्मा कर दिया. 

अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं. 

Credit: Getty

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज :- 

Credit: Getty

133 मैच, 800 विकेट - मुथैया मुरलीधरन 

Credit: Getty

145 मैच, 708 विकेट - शेन वॉर्न

Credit: Getty

188 मैच, 704 विकेट - जेम्स एंडरसन

Credit: Getty

132 मैच, 619 विकेट - अनिल कुंबले

Credit: Getty

167 मैच, 604 विकेट - स्टुअर्ट ब्रॉड 

Credit: Getty

124 मैच, 563 विकेट - ग्लेन मैक्ग्रा

Credit: Getty

104 मैच, 531 विकेट - आर. अश्विन (पहले एक्टिव क्रिकेटर) 

Credit: Getty

129 मैच, 530 विकेट - नाथन लॉयन (एक्टिव क्रिकेटर) 

Credit: Getty