Asia Cup का कौन है सिक्सर किंग? धोनी-कोहली नहीं इस भारतीय के नाम बड़ा रिकॉर्ड

Aug 14 , 2025

Credit: Getty

एशिया कप का आगाज 2025 में ही अगले माह होना है और इसमें भारत, पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें भाग लेंगी.

Asia Cup

Credit: Getty

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब 17वां एडिशन खेला जाएगा.

सितंबर में होगा एशिया कप 

Credit: Getty

एशिया कप (वनडे और टी20 मिलाकर) में चलिए जानते हैं कि हैं किसके नाम हैं सबसे अधिक सिक्स :-

एशिया के सिक्सर किंग 

Credit: Getty

40 सबसे अधिक छक्के रोहित शर्मा के नाम हैं.

नंबर वन हिटमैन 

Credit: Getty

26 छक्के रोहित शर्मा के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम हैं.

शाहिद अफरीदी

Credit: Getty

23 छक्के श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज हैं.

सनथ जयसूर्या

Credit: Getty

18 छक्के टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम दर्ज है.

सुरेश रैना

Credit: Getty

15 छक्के अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम है.

मोहम्मद नबी

Credit: Getty

वहीं सिर्फ टी20 फॉर्मेट की बार करें तो सबसे अधिक 13 छक्के नजीबुल्लाह जादरान के नाम हैं.

नजीबुल्लाह जादरान

Credit: Getty

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में भी सबसे अधिक 12 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय रोहित शर्मा हैं.

रोहित शर्मा

Credit: Getty