बाबर आजम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड से महज इतने रन दूरे, हाशिम अमला-विराट कोहली भी छूट जाएंगे पीछे

DEC  20, 2024

Credit: Getty

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका ने खिलाफ दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेली.

Credit: Getty

इसी के साथ उनके 5905 वनडे रन पूरे हो गए हैं और 6000 तक पहुंचने से सिर्फ 95 रन दूर  हैं. 

Credit: Getty

बाबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर 95 रन बना देते हैं तो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना देंगे. 

Credit: Getty

वो 6000 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्‍लेबाज बन जाएंगे. बाबर ने 119 पारियां खेली है

Credit: Getty

सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अभी हाशिम अमला के नाम हैं. उन्‍होंने 123 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. 

Credit: Getty

इस लिस्‍ट में विराट कोहली 136 पारियों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

Credit: Getty