6 टीमों के लिए खेलने वाले RCB के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा

April 13, 2025

Credit: Getty

भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया है. भुवी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं

भुवनेश्वर कुमार

Credit: Getty

भुवनेश्वर कुमार अब 300 टी200 मैच खेलने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं

पहले भारतीय

Credit: Getty

भुवनेश्वर कुमार भारत, इंडिया ए, यूपी, पुणे वॉरियर्स, आरसीबी और हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं

6 टीमों के लिए खेला

Credit: Getty

दूसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं जिन्होंने कुल 291 वनडे खेले हैं

हार्दिक पंड्या

Credit: Getty

तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 234 टी20 खेले हैं

जसप्रीत बुमराह

Credit: Getty

हर्षल पटेल चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 204 टी20 खेले हैं

हर्षल पटेल

Credit: Getty