दीप्ति शर्मा ने झूलन गोस्‍वामी- नीतू डेविड को पछाड़कर रच दिया इतिहास

DEC  27, 2024

Credit: Getty

भारत की स्‍टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसने वनडे में इतिहास रच दिया. 

Credit: Getty

दीप्ति ने 48 गेंदों में नॉटआउट 39 रन ठोककर टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत दिलाई. 

Credit: Getty

इस मैच में उन्‍होंने 31 रन पर छह विकेट लेकर इतिहास रच दिया. 

Credit: Getty

एकता बिष्‍ट को पीछे छोड़ते हुए वो वनडे में सबसे ज्‍यादा फाइफर लेने वाली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं.

Credit: Getty

दीप्ति ने झूलन गोस्‍वामी,नीतू डेविड को पीछे छोड़ा. उन सभी ने अपने वनडे करियर में दो फाइफर लिए. 

Credit: Getty

दीप्ति ने 98 वनडे मैचों में भारत के लिए तीन बार फाइफर लेने का कमाल किया. 

Credit: Getty