डुनिथ वेल्लालगे ने रचा इतिहास, 21 साल की उम्र में श्रीलंका के लिए किया ये बड़ा करिश्मा 

OCT  16, 2024

Credit: Getty

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में डुनिथ वेल्लालगे ने धमाल कर दिया. 

वेस्टइंडीज के सामने दूसरे टी20 मैच में डेब्यू करते हुए डुनिथ वेल्लालगे ने तीन विकेट झटके. 

Credit: Getty

डुनिथ वेल्लालगे ने अब 21 साल की उम्र में टी20 डेब्यू के साथ एक बड़ा करिश्मा अपने नाम कर लिया. 

Credit: Getty

श्रीलंका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनो फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी :- 

Credit: GETTY

चमारा कपुगेदड़ा ने श्रीलंका के लिए 19 साल तीन महीने और 22 दिन में तीनो फॉर्मेट में डेब्यू किया था. 

Credit: Getty

21 साल चार  महीने और 13 दिन में उपुल थरंगा ने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. 

Credit: GETTY

21 साल नौ महीने और छह दिन में डुनिथ वेल्लालगे ने तीनों फॉर्मेट में डब्यू क्रेक धमाल कर दिया. 

Credit: GETTY

डुनिथ वेल्लालगे की धमाकेदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की टीम 89 पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 73 रनों से जीत दर्ज कर ली. 

Credit: Getty