गुजरात टाइटंस ने वो दिखाया, जो IPL इतिहास में कोई टीम नहीं कर पाई

April 03, 2025

Credit: Getty

गुजरात टाइटंस सबसे तेज 30 आईपीएल मैच जीतने वाली टीम बन गई है. गुजरात  ने 48 मैचों में 30 जीत हासिल की.

1. गुजरात टाइटंस

Credit: Getty

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने  51 मैचों में 30 जीत हासिल की थी.

2. राजस्‍थान रॉयल्‍स

Credit: Getty

मुंबई इंडियंस ने 52 मैचों में 30 मैच जीतने का कमाल किया था. 

3. मुंबई इंडियंस

Credit: Getty

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 30 जीत पूरी करने में 53 मैच लग गए थे. 

4. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

Credit: Getty

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में 30 जीत 59 मैचों में पूरी हुई थी.

5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Credit: Getty