OCT 07, 2024
Credit: Getty
गुजरात टाइटंस के 19 साल के गेंदबाज नूर अहमद ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लिए.
Credit: Getty
सेंट लूसिया किंग्स ने नूर अहमद ने गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट लिए.
Credit: Getty
फाइनल में तीन विकेट के साथ नूर के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कुल 22 विकेट हो गए है.
Credit: Getty
नूर के अलावा कोई और गेंदबाज 20 के मार्क को पार नहीं कर पाया. दूसरे और तीसरे नंबर पर महीश तीक्षणा और गुडाकेश मोताी हैं. दोनों के नाम 17-17 विकेट है.
Credit: Getty
12 मैचों में 13.22 की एवरेज और 6.19 की औसत से 22 विकेट लेने वाले नूर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
Credit: Getty
नूर के दम पर सेंट लूसिया किंग्स पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन भी बनी.
Credit: Getty