हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया में कमाल, पंजा खोलकर वसीम अकरम के क्लब में बनाई जगह

NOV  08, 2024

Credit: Getty

ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने कहर बरपा दिया. 

Credit: Getty

हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 29 रन देकर 5 विकेट झटके और उनकी टीम को 163 पर रोक दिया.

Credit: Getty

पाकिस्तान ने इस मैच में 9 विकेट से ध्माएदार जीत दर्ज की.

Credit: Getty

पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज :-

Credit: Getty

6 विकेट, 59 रन - वकार यूनुस, नॉटिंघम, 2001

Credit: Getty

5 विकेट, 21 रन - वसीम अकरम, मेलबर्न, 1985

Credit: Getty

5 विकेट 25 रन - शोएब अख्तर, ब्रिसबेन, 2002

Credit: Getty

5 विकेट 29 रन - हारिस रऊफ, एडिलेड, 2024

Credit: Getty