हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान में किया धमाका, डॉन ब्रैडमैन को इस मामले में पछाड़ निकले आगे 

OCT  11, 2024

Credit: Getty

इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट मैच में एक पारी और 47 रन से हराया. 

Credit: Getty

इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 317 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

Credit: Getty

रूट के 262 और हैरी ब्रूक के तिहरे शतक से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाई. 

Credit: Getty

अब हैरी ब्रूक ने एक ख़ास मामले में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ दिया है. 

Credit: Getty

घर से बाहर मिनिमम 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में सबसे अधिक औसत रखने वाले बल्लेबाज :- 

Credit: Getty

हैरी ब्रूक का घर से बाहर विदेश में टेस्ट मैच खेलने में अब 111.40 का औसत है. 

Credit: Getty

डॉन ब्रैडमैन का इस मामले में औसत 102.84 का था. 

Credit: Getty

अब हैरी ब्रूक मुल्तान में बल्ले के धमाल से डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं.

Credit: Getty