भारत ने हैदराबाद में रनों की बारिश से बनाए ये 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड

OCT  13, 2024

Credit: PTI

भारत ने 6 विकेट पर 297 रन के साथ फुल मेंबर देशों के T20I मुकाबले में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.

संजू सैमसन T20I में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.

Credit: Getty

भारत ने 20 में से 18 ओवर में 10 से ज्यादा रन बनाए. यह पुरुष T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा है.

Credit: Getty

भारत ने हैदराबाद में 232 रन चौके-छक्कों से बनाए. यह पुरुष T20 क्रिकेट में रिकॉर्ड है.

Credit: Getty

भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ 47 चौके-छक्के लगाए. यह पुरुष T20 क्रिकेट में सर्वाधिक है.

Credit: Rishabh Pant Instagram

भारत ने पुरुष T20 इंटरनेशनल में 37वीं बार 200 प्लस का स्कोर बनाया. यह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है.

Credit: PTI

भारत ने फुल मेंबर देशों में सबसे ज्यादा छठी बार T20I में 100 से ऊपर के अंतर से मैच जीता.

Credit: Getty