आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ पहली बार किया ये करिश्मा 

JAN  10, 2025

Credit: Getty

आयरलैंड की महिला टीम इन दिनों भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है. इसके पहले मैच में आयरलैंड की कप्तान ने इतिहास रच दिया. 

Credit: Getty

राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच में गैबी लुईस ने 129 गेंद में 92 रन बनाए और शतक से चूक गई लेकिन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

Credit: Getty

भारत के खिलाफ वनडे में आयरलैंड के लिए 50+ स्कोर करने वाली बैटर :-

Credit: Getty

92 - गैबी लुईस, राजकोट, 2025

Credit: Getty

63 - कैट्रियोना बेग्स, डबलिन, 2006

Credit: Getty

आयरलैंड के लिए 92 रन की पारी खेलने के साथ ही कप्तान गैबी अब भारत के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन की पारी खेलने वाली अपने देश की पहली महिला बैटर बन गई हैं. 

Credit: Getty