Sep 05 , 2025
Credit: Getty
एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से होना है और इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दुबई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
Credit: Getty
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया नौवीं बार खिताब जीतने मैदान में उतरेगी.
Credit: Getty
एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.
Credit: Getty
T20I में टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह का राज है और 2021 से उनका इकॉनमी सबके कम है.
Credit: Getty
बुमराह ने 5.3 के सबसे कम इकॉनमी के साथ 5 सालों में 30 विकेट झटके.
Credit: Getty
राशिद खान ने बुमराह के बाद 6.0 के इकॉनमी से 78 विकेट अपने नाम किये.
Credit: Getty
एश्टन एगर ने 6.1 के इकॉनमी से 2021 के बाद से अभी तक 19 विकेट लिए हैं.
Credit: Getty
इमाद वसीम ने 6.2 के इकॉनमी से 26 विकेट अपने नाम किये हैं.
Credit: Getty
कुलदीप यादव भी 6.4 के इकॉनमी से 30 विकेट अभी तक ले चुके हैं.
Credit: Getty
जसप्रीत बुमराह अब 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.
Credit: Getty