जो रूट के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,जावेद मियादांद- सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

DEC  17, 2024

Credit: Getty

न्‍यूजीलैंड में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले मेहमान टीम के बल्‍लेबाज

Credit: Getty

जो रूट ने 12 मैचों में 50.30 की औसत से 1006 रन बनाए. जिसमें तीन शतक शामिल है.

Credit: Getty

जावेद मियांदाद के नाम 9 मैचों में 77.33 की औसत से 928 रन है. जिसमें तीन शतक शामिल है. 

Credit: Getty

सचिन तेंदुलकर ने न्‍यूजीलैंड में 11 मैचों में 49.52 की औसत से तीन शतक समेतम 842 रन बनाए. 

Credit: Getty

ग्रेग चैपल ने 8 टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड में 71.45 की औसत से दो शतक समेत कुल 786 रन बनाए.

Credit: Getty

राहुल द्रविड़ ने सात मैचों में 63.83 की औसत से 766 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल है. 

Credit: Getty