जडेजा और राहुल का बड़ा कमाल, विराट कोहली को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

Aug 08 , 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई.

IND vs ENG 

Credit: Getty

टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर दो मैच जीतने और दोनों जीत का हिस्सा रवींद्र जडेजा व केएल राहुल थे.

जडेजा का धमाल 

Credit: Getty

अब जडेजा और राहुल इंग्लैंड में बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले प्लेयर बन गए.

जडेजा का शतक 

Credit: Getty

इंग्लैंड में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी :-

इंग्लैंड में सबसे अधिक जीतने वाले खिलाड़ी 

Credit: Getty

पांच सबसे अधिक जीत राहुल और जडेजा के नाम हो गई है.

राहुल और जडेजा सबसे आगे 

Credit: Getty

चार जीत मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत के नाम दर्ज है.

सिराज और पंत एक कदम पीछे 

Credit: Getty

ऋषभ पंत अगर अंतिम टेस्ट में होते तो वो भी आगे निकल जाते.

ऋषभ पंत भी बड़ा मौका चूके 

Credit: Getty

16 मैचों में चार जीत अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज है.

अजिंक्य रहाणे

Credit: Getty

16 मैचों में चार जीत का हिस्सा चेतेश्वर पुजारा भी रहे.

चेतेश्वर पुजारा

Credit: Getty

17 मैचों में इंग्लैंड में विराट कोहली के नाम भी 4 जीत दर्ज है.

विराट कोहली 

Credit: Getty