कगिसो रबाडा के 300 विकेट पूरे, इस मामले में पीछे छूटे वकार और स्टेन

OCT  21, 2024

Credit: Getty

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया है

रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. रबाडा ने 65 मैचों में ये कमाल किया है

Credit: Getty

ऐसे में रबाडा अब सबसे कम गेंद फेंक 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं

Credit: Getty

कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 11817 गेंदें फेंकी हैं और साउथ अफ्रीका के लिए 300 विकेट लिए हैं

Credit: Getty

वहीं पाकिस्तान के वकार यूनिस ने 12602 गेंदों पर 300 विकेट लिए हैं

Credit: Getty

इसके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम आता है. स्टेन ने 12622 गेंदों पर 300 टेस्ट विकेट लिए हैं.

Credit: Getty

अगले नंबर पर भी साउथ अफ्रीका के ही लेजेंड गेंदबाज एलन डोनाल्ड हैं. एलन डोनाल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 13690 गेंदों पर 300 विकेट लिए हैं.

Credit: Getty

आखिरी नंबर पर वेस्टइंडीज के माल्कम मार्शल हैं जिन्होंने 13755 गेंदों पर टेस्ट में 300 विकेट लिए हैं.

Credit: Getty