OCT 25, 2024
Credit: Getty
भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट झटके.
मिचेल सैंटनर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला पांच विकेट हॉल किया तो उनके नाम एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ा.
Credit: Getty
टेस्ट क्रिकेट (जबसे डेटा आना शुरू हुआ) में सबसे अधिक ओवर फेंकने के बाद 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज :-
Credit: Getty
872 से 877 ओवर फेंकने के बाद पाकिस्तान के इंतिखाब आलम ने टेस्ट में पहला 5 विकेट हॉल लिया था.
Credit: Getty
862.3 ओवर फेंकने के बाद मिचेल सैंटनर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
Credit: Getty
844.2 ओवर फेंकने के बाद संत जयसूर्या ने ये कारनामा किया था.
Credit: Getty
829.1 - 845.4 ओवर्स के बीच मनिंदर सिंह ने पहला 5 विकेट हॉल लिया था.
Credit: Getty
819.5 ओवर्स फेंककर चंदू बरदे ने 5 विकेट हॉल लिया था.
Credit: Getty