श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ना चाहेगा!

OCT  05, 2024

Credit: Getty

श्रीलंकाई बल्लेबाज विश्मी गुणारत्ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल सकी और आउट हो गई.

Credit: Getty

विश्मी गुणारत्ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट होने वाली बल्लेबाज बनी. 

Credit: Getty

इस अनचाहे रिकॉर्ड में बांग्लादेश की निगार सुल्ताना दूसरे नंबर पर हैं. वह 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 9 गेंद खेलने के बाद भी रन नहीं बना सकी.

Credit: AP

इंग्लैंड की टैमी ब्यूमॉन्ट 8 गेंद में डक पर आउट होकर तीसरे पायदान पर है. वह भारत के खिलाफ ऐसे आउट हुई थी.

Credit: AP

इंग्लैंड की सारा टेलर भी 8 गेंद में खाता नहीं खोल सकी थी. वह 2016 में पाकिस्तान के सामने ऐसे आउट हुई.

Credit: Getty

बांग्लादेश की शमीमा सुल्ताना 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आठ गेंद में बिना खाता खोले आउट हुई.

Credit: Getty

आयरलैंड की एमियर रिचर्डसन 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ आठ गेंद डक का शिकार बनी थी.

Credit: Getty