IPL में 40 साल उम्र के बाद सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने लगाए सबसे ज्यादा चौके, धोनी तीसरे नंबर पर

March 31, 2025

Credit: Getty

एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में 40 प्‍लस की उम्र में 50 चौके पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

धोनी तीसरे खिलाड़ी

Credit: Getty

धोनी राहुल द्रविड़ और एडम गिलक्रिस्‍ट के क्‍लब में शामिल हो गए हैं.

स्‍पेशल क्‍लब

Credit: Getty

राहुल द्रविड़ के नाम  40 प्‍लस की उम्र में  64 चौके लगाने का रिकॉर्ड है. 

राहुल द्रविड़

Credit: Getty

एडम गिलक्रिस्‍ट के नाम 40 प्‍लस की उम्र में 62 चौके लगाने का रिकॉर्ड है.

एडम गिलक्रिस्‍ट

Credit: Getty