एशिया कप 2025 में क्यों नहीं खेल रही नेपाल की टीम?  वजह कर देगी हैरान!

Sep 10 , 2025

Credit: Getty

एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से हुआ और इसके पहले मैच में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर ली.

एशिया कप 2025

Credit: Getty

अफगानिस्तान ने पहले मैच में हांगकांग को हार का स्वाद चखाया.

AFG VS HK

Credit: Getty

एशिया कप 2025 में इस बार आठ टीमें खेल रही हैं लेकिन नेपाल की टीम गायब है.

8 टीमें एशिया कप का हिस्सा 

Credit: Getty

नेपाल की टीम नहीं है तो सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी टीम क्यों बाहर है.

नेपाल है बाहर 

Credit: Getty

नेपाल की टीम एशिया कप के क्वालिफ़िकेशन में सफल नहीं रही थी.

नेपाल 

Credit: Getty

ACC Men’s Premier Cup में नेपाल की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी.

सेमीफाइनल हार गई थी नेपाल 

Credit: Getty

हांग कांग से फिर हार के चलते नेपाल बाहर हो गया और उनकी टीम इस टूर्नामेंट में जगह नहीं बना सकी.

नेपाल को हराकर हांग कांग ने बनाई जगह 

Credit: Getty

जबकि फाइनल में जगह बनाने वाली यूएई और ओमान दोनों क्वालीफाई कर गईं थी.

UAE और ओमान 

Credit: Getty

नेपाल की टीम तीन स्लॉट में जगह नहीं बना सकी और उनका एशिया कप 2025 खेलने का सपना बिखर गया.

नेपाल का टूटा सपना 

Credit: Getty

एसीसी का फुल मेंबर होने के नाते भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को टू्र्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलती है.

5 टीमों को डायरेक्ट एंट्री

Credit: Getty