Sep 10 , 2025
Credit: Getty
एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से हुआ और इसके पहले मैच में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर ली.
Credit: Getty
अफगानिस्तान ने पहले मैच में हांगकांग को हार का स्वाद चखाया.
Credit: Getty
एशिया कप 2025 में इस बार आठ टीमें खेल रही हैं लेकिन नेपाल की टीम गायब है.
Credit: Getty
नेपाल की टीम नहीं है तो सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी टीम क्यों बाहर है.
Credit: Getty
नेपाल की टीम एशिया कप के क्वालिफ़िकेशन में सफल नहीं रही थी.
Credit: Getty
ACC Men’s Premier Cup में नेपाल की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी.
Credit: Getty
हांग कांग से फिर हार के चलते नेपाल बाहर हो गया और उनकी टीम इस टूर्नामेंट में जगह नहीं बना सकी.
Credit: Getty
जबकि फाइनल में जगह बनाने वाली यूएई और ओमान दोनों क्वालीफाई कर गईं थी.
Credit: Getty
नेपाल की टीम तीन स्लॉट में जगह नहीं बना सकी और उनका एशिया कप 2025 खेलने का सपना बिखर गया.
Credit: Getty
एसीसी का फुल मेंबर होने के नाते भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को टू्र्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलती है.
Credit: Getty