OCT 18, 2024
Credit: Getty
पाकिस्तान ने आखिरकार घर में पहली टेस्ट जीत का स्वाद इंग्लैंड को हराकर चखा.
इंग्लैंड की टीम को मुल्तान के मैदान में पाकिस्तान ने 152 रन से बुरी तरह धोया और साल 2021 के बाद पाकिस्तान ने घर में पहली टेस्ट जीत दर्ज की.
Credit: Getty
पाकिस्तान की जीत में साजिद खान और नोमान अली ने फिरकी गेंदबाजी से मिलकर 20 विकेट झटके.
Credit: Getty
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा छठी बार और 52 साल में पहली बार हुआ, जब एक टेस्ट मैच के 20 विकेट सिर्फ दो गेंदबाजों ने मिलकर चटकाए.
Credit: GETTY
साजिद खान ने दोनों पारी मिलाकर 9 तो नोमान अली ने कुल 11 विकेट लिए.
Credit: Getty
इससे पहले 1972 में इंग्लैंड के सामने बॉब मासी और डेनिस लिली ने मिलकर 20 विकेट झटके थे.
Credit: GETTY
1956 में ऑस्ट्रेलिया के सामने कराची के मैदान में फजल महमूद (13) और खान मोहम्मद (7) ने मिलकर 20 विकेट चटकाए थे.
Credit: GETTY
1956 में ही जिम लेकर (19) और टोनी लॉक (1) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के सामने मैनचेस्टर में 20 विकेट झटके थे.
Credit: Getty
बी वोग्लर (12) और ए फॉल्कनर (8) ने इंग्लैंड के खिलाफ जो'बर्ग में 1910 में 20 विकेट झटके थे.
Credit: Getty
सी ब्लाइथ (11) और जी हर्स्ट (9) ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बर्मिंघम में 1909 में 20 विकेट झटके थे.
Credit: Getty
एम नोबल (13) और एच ट्रम्बल (7) ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में 1902 में 20 विकेट झटके थे.
Credit: Getty