September 13, 2025
Credit: Getty
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का मैच खेला जाएगा.
Credit: Getty
दुबई में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी कर रही है.
Credit: Getty
ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारतीय टीम ने फील्डिंग की खास प्रैक्टिस की.
Credit: Getty
इस प्रैक्टिस में प्लेयर्स ने गोलकीपर ड्रिल की, ताकि मैदान में गैप को कम करने के लिए प्लेयर्स की क्षमता बढ़ाई जाए.
Credit: Getty
इसमें गोलपोस्ट साइज के सेफ्टी नेट लगाया गया और फील्डर्स को अपने गोल को बचाने का टास्क दिया गया.
Credit: Getty
हर खिलाड़ी को पांच-पांच कैच के दो सेट दिए गए.
Credit: Getty
रिंकू सिंह को पहले सेट में संघर्ष करना पड़ा, मगर दूसरे सेट में शुभमन गिल की मदद से अच्छा प्रदर्शन किया.
Credit: Getty
15 भारतीय प्लेयर्स को दो ग्रुप में बांटा गया था और हर ग्रुप को फुल स्टंप, हाफ स्टंप और एक बैक रोलर तीन टास्क दिए गए थे.
Credit: Getty
शिवम दुबे ने पहला टारगेट हिट किया लेकिन ड्रिल में रिंकू सिंह विजयी रहे.
Credit: Getty
रिंकू सिंह को बाद में फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने मेडल दिया.
Credit: Getty